ट्रांसपोर्टरों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष
चंद्रपुर:
चंद्रपुर में ट्रांसपोर्टर खुश नहीं है. सड़क किनारे खड़े ट्रक की चोरी हो रही है. ट्रांसपोर्टर इसलिए भी परेशान है कि एक बार चोरी हुआ ट्रक मिलता नहीं है. अभी बीते शनिवार की रात चंद्रपुर- बल्लारपुर बाईपास मार्ग पर जैन पैट्रोल पंप के सामने खड़ा ट्रक चोर उड़ा ले भागे. एमएच 04- जीके 6344 यह 12 चक्का ट्रक खाली था. यह राजभर नामक व्यवसाई का था. इस ट्रक की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख बताई जाती है. रामनगर पुलिस थाने में इसकी शिकायत हुई है.
चोर के फुटेज मिले लेकिन*
जैन पैट्रोल पंप के पास बाईपास मार्ग से जो ट्रक चोरी की घटना हुई उसके आरोपी नजदीकी सीसीटीवी कैमरे की नज़र में कैद होने की खबर है. पुलिस उसकी जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन अब तक किसी ठोस नतीजे तक पहुंचा नही जा सका है, ऐसा सूत्रों का कहना है. उधर पुलिस यह दावा कर रही है कि वे जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगी.
पहले भी हुई है चोरियां*
राजुरा की पवनी कोयला खदान के यूनियन ऑफिस परिसर से भी 2 ट्रक चुराए जा चुके है. इसकी भी पुलिस शिकायत हुई थी. यह करीब 20 दिन पहले का मामला बताया जाता है. इस मामले में भी पुलिस की जांच चल ही रही है.
पुलिस पर भारी पड़ रही चोरों की टेक्निक*
आज कल तकनीक का जमाना है. चोरी टालने वाहन मालिक जीपीएस सिस्टम को लगवा रहें है. इसके बाबजूद ट्रक चोरी का सिलसिला कैसे चल पड़ा? यह समझ से परे है. तकनीक तो पुलिस के पास भी है. आज कल उनका सिस्टम भी बहुत अपडेट हो गया है. फिर भी चोर पकड़ से बाहर कैसे? ऐसा सवाल ट्रांसपोर्टरों को सता रहा है.