नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती मनाई

79

स्कूली छात्रों ने भी किया अभिवादन

चंद्रपुर, (हरि वार्ता नेटवर्क)
चंद्रपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौंक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती उत्साह से मनाई गई. इस समय स्कूली छात्रों ने भी अभिवादन किया.
बंगाली कैंप स्थित श्री श्री मां दुर्गा काली माता मंदिर कमेटी की ओर से हर वर्ष चौंक में यह अभिवादन समारोह आयोजित किया जाता है. इस वर्ष बड़े उत्साह से यह समारोह सम्पन्न हुआ. सर्व प्रथम कमेटी के सचिव सन्तोष चक्रवर्ती, मनोरंजन रॉय, रमेश सरकार, विश्वजीत शाहा, बाबूराम सेन, तारक दत्ता, उत्तम शाहा, निताई घोष, अमोल हालदार, कमलेश दास, आदि ने नेताजी की प्रतिमा का पूजन कर पुष्प अर्पित किए. उसके बाद रविन्द्र विद्यालय तथा चंद्रपुर पब्लिक हाय स्कूल की ओर से छात्रों ने भी पुष्प अर्पित किए गए. भाजपा नेता तुषार शोम, सामाजिक कार्यकर्ता आशिक हुसैन, संतोष सरकार, अमित पॉल, श्रीनिवासन बराई, संजय दास, दिलीप बिस्वास, डॉ. सत्यजीत पोद्दार, सोमनाथ जाधव, नेताजी संस्था के झंटू रॉय, राहुल स्वामी आदि ने भी पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया. कार्यक्रम को निताई घोष, तुषार शोम और आशिक हुसैन ने संबोधित किया. संचालन और आभार पत्रकार मुकेश वालके ने माने. इस समय परिसर के समाजसेवी, प्रतिष्ठित नागरिक, युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से हुआ. तत्पश्चात मिठाई का वितरण किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here