छत्तीसगढ़ के लोक गीत गायिका बहनों का कार्यक्रम रहा यादगार
चंद्रपुर, दि.
बंगाली कैंप श्री महाकाल सेवा समिति की ओर से महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर भागवत मनीषी पूज्य संत श्री मनीष भाई जी महाराज के मंगल सानिध्य में प्रवचन का आयोजन किया गया था.
“भगवान शिव और सनातन धर्म” इस विषय पर यह प्रवचन ऐतिहासिक रहा. तत्पूर्व समिति के श्री श्री सार्वजानिक शिव मंदिर में विधिवत पूजा अनुष्ठान किया गया. संत श्री मनीष भाई जी के आगमन पर फूलों की वर्षा करते हुए पारंपरिक बंगाली काश ढोल और शंख बजा कर उलू ध्वनि के साथ उनका रैली से स्वागत किया गया. मंदिर दर्शन और पूजा करने के बाद संत श्री के प्रथम आगमन पर आयोजक मंदिर कमेटी के हरीदास जितेंद्र बिस्वास, श्रीती बिस्वास, विष्णु बिस्वास और बिना बिस्वास के द्वारा संत श्री का स्वागत एवं सत्कार किया गया. इस समय पुर्व सैनिक एवं समाजसेवी निहार हालदार, डेबू सावली वृद्धाश्रम के सुभाष शिन्दे और भारती शिन्दे, साहित्य- संस्कृति धर्मी आशीष देव, अंतरराष्ट्रीय बांस डिजाइनर मीनाक्षी वालके, भवनजीभाई स्कूल के डायरेक्टर विजय टोंगे, कृष्णा कुंडू, गुरुपद मंडल, मुरलीधर सरकार के अलावा ज्योति बिस्वास, अविनाश बिस्वास, विवेक बिस्वास, करण बिस्वास और कुणाल बिस्वास भी उपस्थित थे. संत श्री ने मनुष्य जन्म, शिव की महिमा और सनातन धर्म को लेकर विस्तृत निरूपण किया. उनके भजन ने तो कार्यक्रम में भक्तिपूर्ण उल्लास का अनूठा समा ही बांध दिया.
आमदार जोरगेवार ने किए दर्शन
चंद्रपुर के भाजपा आमदार किशोर जोरगेवार ने इस समय अपनी उपस्थिति दर्शा कर भोलेनाथ की पूजा की और संत श्री के दर्शन किए. उन्होने संत श्री का सत्कार भी किया. इस बीच मंदिर कमेटी की ओर से आमदार जोरगेवार का भी भव्य सत्कार किया गया. इस समय मनोज पॉल, सुभाष कासनगोट्टूवार, मुकेश वालके भी उपस्थित थे.
छत्तीसगढ़ के भजन गायकों ने रिझाया
पखांजूर के सत्य हरि बाउल संप्रदाय के दो गायिका बहनों के शिव भक्ति गीतों का कार्यक्रम इस बार यादगार रहा. नेहा मंडल और उनके समूह ने एक से बढ़ कर एक बंगाली, हिंदी और छत्तीसगढ़ी भक्ति गीत एवं लोक गीत प्रस्तुत किए. यह कार्यक्रम देर रात चला. इस समय परिसर के सैकड़ों शिवभक्त महिलाओं की उत्साही उपस्थिति थीं.