वृंदावन की शिव प्राण प्रतिष्ठा हेतु दिया निमंत्रण
चंद्रपुर, दि.
बंगाली कैंप के पुराना चड्ढा ट्रांसपोर्ट कार्यालय के पीछे स्थित श्री सार्वजानिक शिव मंदिर में सोमवार को सुबह श्री वृंदावन धाम के प्रख्यात कथा प्रवक्ता पूज्य श्री योगेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का आगमन हुआ था.
इस समय बंगाली कैंप श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष हरीदास बिस्वास, श्रीमती श्रृति बिस्वास और विवेक बिस्वास ने उनका स्वागत किया. महाराज श्री ने श्री महाकाल के दर्शन कर पूजन किया. इस बीच श्री श्री मां दुर्गा काली माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्राणनाथ राजवंशी, भागवत कथा आयोजक कमेटी के अध्यक्ष निताई घोष, सामाजिक कार्यकर्ता निहार हालदार, मुकेश वालके डॉ. दास आदि भी उपस्थित थे. सभी ने महाराज श्री का पुष्पमाला पहना कर स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिए. इस मंदिर कमेटी के सलाहकार मुकेश वालके ने मंदिर निर्माण की पृष्ठभूमि बताई. उसके बाद महाराज श्री ने शुभ संदेश दिया. भगवान श्री भोले नाथ वास्तव में भोले लोगो पर कृपा बरसाते है. भोले को मनाने के लिए सभी मोह- माया और गर्व को त्याग कर भोला बनना आवश्यक है, ऐसा उन्होंने कहा. साथ ही यह मंदिर भविष्य में शहर ही नहीं पूरे जिले में प्रसिद्ध होगा ऐसा आशीर्वाद भी दिया. वृंदावन में 21 अप्रैल को आयोजित श्री शिव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इस मंदिर कमेटी को आने का निमंत्रण भी महाराज श्री ने दिया. इस समय परिवार की ओर से महाराज श्री को फल और मिष्ठान्न प्रसाद अर्पित करते हुए भेटवस्तु देकर मंदिर की ओर से सत्कार किया गया. इस समय परिसर के शिवभक्त श्रद्धालु महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं.