भागवत कथा दौरान विधायक जोरगेवार का सत्कार

74

बंगाली समाज हेतु बनेगा एक करोड का संस्कृतिक भवन
सामाजिक कार्यकताओं के प्रयास रंग लाए
चंद्रपुर, दि.
बंगाली कैंप में 15 जनवरी से चल रही श्रीमद् भागवत कथा दौरान रविवार (दि. 19) को भाजपा विधायक किशोर जोरगेवार का नागरी सत्कार किया गया. विधायक बनने के बाद प्रथम आगमन पर समस्त बंगाली समाज की ओर से यह सत्कार किया गया.
सोनम बहुउद्देशीय संस्था की ओर से बंगाली कैंप के श्री श्री मां दुर्गा काली माता मंदिर प्रांगण में 15 से श्री वृंदावन धाम के प्रख्यात कथा प्रवक्ता पूज्य श्री योगेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज की कथा शुरू है. रविवार को कथा के पंचम दिन विधायक किशोर जोरगेवार ने कथा पंडाल आ कर महाराज श्री के आशीर्वाद लिए और उनका सत्कार किया. इस बीच सोनम बहुउद्देशीय संस्था के माध्यम से ओर समस्त बंगाली समाज की ओर से विधायक जोरगेवार का सत्कार किया गया. इस समय मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्राणनाथ राजवंशी, सचिव सन्तोष चक्रवर्ती, मदन शाहा, सुखेंदु चक्रवर्ती, आयोजक संस्था के अध्यक्ष निताई घोष, कार्याध्यक्ष बिस्वजीत शाहा, रमेश सरकार, अमोल हालदार, कमलेश दास, तारक दत्ता, पीयूष मंडल, निहार हालदार, मनोरंजन रॉय, आर. जी. शाहा, जनविजय राजवंशी, नंदू वर्मा, नरेश तालेरा आदि उपस्थित थे.
संस्कृतिक भवन की थीं जरूरत
शहर में सभी समाज के संस्कृतिक भवन है. परन्तु बंगाली समाज 1964 से इससे वंचित था. इस बीच बिस्वजीत शाहा ने यह प्रस्ताव विधायक जोरगेवार के पास रखा था. बंगाली कैंप श्री महाकाल सेवा समिति के हरीदास बिस्वास और मुकेश वालके ने इसका विस्तृत निवेदन दिया था. इस बीच रविवार को कथा में ही सत्कार की संकल्पना रख बिस्वजीत शाहा ने सबको चौंका दिया. सत्कार के जवाब में विधायक जोरगेवार ने इसके लिए एक करोड की राशि मंजूर करने का वादा कर दिया.
जगह है, आर्किटेक्ट डिजाइन भी तैयार
इस बीच खबर मिली है कि इस सांस्कृतिक भवन के लिए जगह देख कर रखी गई थीं. इसी आधार पर भवन का संकल्प चित्र भी बनाया जा चुका है. बिस्वजीत शाहा ने इसे सही बताते हुए कहा कि इसे बेहतरीन भवन बनाने की कोशिश रहेगी.
पूर्व मंत्री अहीर ने भी किए दर्शन
पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने भी रविवार को कथा पंडाल आ कर महाराज श्री को वंदन किया. उन्होंने भागवत भगवान के साथ महाराज श्री को भी प्रणाम किया और इस भव्य आयोजन की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here