अमृतसर पुलिस चौकी पर हमला कर हुआ था फरार
चंद्रपुर, दि. 12
देशभर में जहां शांति कायम है और आतंकी गतिविधियां नियंत्रण में हैं, वहीं चंद्रपुर से खालिस्तानी आतंकी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर से हड़कंप मच गया है। पुलिस विभाग की इस बात के लिए प्रशंसा हो रही है कि उसने पूरी जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि 20 वर्षीय आतंकवादी जिले में एक कंपनी परिसर में रह रहा था। हाँ।
विस्तृत रिपोर्ट में बताया गया है कि खुफिया एजेंसियों ने चंद्रपुर से एक खालिस्तान कार्यकर्ता को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया, जो अमृतसर में एक पुलिस चौकी पर हथगोला फेंक कर भागने में सफल हो गया था। यह संयुक्त अभियान स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा चलाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने बताया कि जसप्रीत सिंह (उम्र 20) नामक आतंकवादी को शुक्रवार 10 जनवरी को सुबह एक अति गोपनीय अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसे अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया।