बल्लारपुर में दो दिन में दूसरी कारवाई से उठे सवाल
पहले भी ज़िले के कई इलाकों में बरामद हो चुके है शस्त्र
बल्लारपुर/(प्रतिनिधी)
चंद्रपुर जिले की बल्लारपुर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो देसी पिस्तौल जब्त की. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कश्मीर सिंह महेंद्र सिंह बावरी, फुकटनगर, बामनी, बल्लारपुर, आकाश बाबूराव चाफले (24) प्रणय मारोती जुनघरे (23), दोनों सुब्बई, राजुरा व पलविंदर सिंह चोद सिंह बावरी, कन्नमवार वार्ड, बल्लारपुर हैं. यह दो दिन में दूसरी कारवाई है. ज़िले में पहले भी कई स्थानों पर हथियार बरामद हो चुके है. ऐसे में इसके केन्द्र और जुड़े तारों का रहस्य उजागर क्यों नहीं हो रहा? आखिर कौन इस तरह से हथियारों की सप्लाई के पीछे है? किस लिये बढ रही है संख्या? ऐसे ही कई पहलुओं को खोलने की जरूरत अब नागरिकों द्वारा बताई जा रहीं है.
बहरहाल बल्लारपुर मामले में थानेदार सुनील गाड़े की टीम ने रविवार की शाम 5:30 से 6:00 बजे के दौरान फोकट नगर बावली में आरोपी के घर पर छपा हुआ उसके घर से सिंगल बोर देसी पिस्टल मिली जिसकी कीमत 10000 का रुपए है
इसी प्रकार जब डीबी स्क्वॉड के जवानों ने रात 12.15 बजे आकाश बाबूराव चाफले, प्रणय मारोती जुनघरे व पलविंदर सिंह चांदसिंह बावरी को हिरासत में लेकर जांच की गई तो पलविंदर सिंह के पास से एक कट्टा मिला. आरोपियों पर कलम 7, 27 भारतीय हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
उक्त कार्रवाई पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पो. अधिक्षक रिना जनबंधु, , उपविभागिय पुलिस अधिकारी दिपक साखरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक सुनिल गाडे, ए.एस. टोपले, पो.उप. निरिक्षक हुसेन शहा, स.फौ. गजानन डोईफोडे, आनंद परचाके, रणविजय ठाकूर, सत्यवान कोटनाके, संतोष दंडेवार, सुनिल कामतकर, पुरूषोत्तम चिकाटे, पो. अंमलदार शेखर माथनकर, शरदचंद्र कारूष, विकास जुमनाके, वशिष्ठ रंगारी, मिलींद आत्राम, खंडेराव माने, लखन चव्हान, म.पो. अमलदार अनिता नायडू, चालक विकास खंदार आदि ने की