विद्यार्थीयो के लिये हुए विवीध उपक्रम
चंद्रपुर, दि.
१६ नवंबर २०२४ को सेवा फाउंडेशन एवं मदर्स टच नर्सरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एमटीसी के हॉल में बालक दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम के अतिथि के रूप में ममता विश्वास एवं गोविंद सोनी के अलावा समाजसेविका वैशाली जाधव मुख्य रूप से उपस्थित थीं. कार्यक्रम का प्रास्ताविक मदर्स टच नर्सरी स्कूल की प्रिंसिपल एडवोकेट शर्मीला विश्वास ने किया. अपने संबोधन से उन्होने बच्चों को प्रोत्साहित किया. देश का भविष्य बननेवाले बच्चों को सही समय में उचित संस्कार देना हमारा कर्तव्य है. इसके बाद छात्रों ने विविध प्रकार के गायन और नृत्य की प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका प्रांजलि फर्काडे ने किया और आभार प्रदर्शन सज्जू टीचर ने किया. कार्यक्रम के अंत सभी विजेता बच्चों को स्कूल की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.अल्पाहार से कार्यक्रम का समापन हुआ. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा फाउंडेशन के कार्यकर्ता और मदर्स टच स्कूल के टीचर्स और केयर टेकर ने अथक परिश्रम लिया.