चंद्रपुर: (हरी वार्ता नेटवर्क)
वेंकोलि जिम के लिओ पीटर ग्रुप के लिफ्टर सूरज सरकार ने पंजाब में हुई 31वीं ऑल इंडिया नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप रॉ 2024 में गोल्ड मेडल जीत कर चंद्रपुर के खेल जगत को गौरवान्वित किया हैं. सुरज ने ये गोल्ड बीडब्ल्यू 74 प्रकार में जीता हैं. सुरज ने अपने प्रशिक्षक कमलेश झाड़े के मार्गदर्शन में इसकी तैयारी की थीं. जिसके लिए इराई मल्टी फिट जिम ने सहयोग किया. पंजाब के रायतवाड़ा यूनिवर्सिटी में देशभर से आए 400 स्पर्धकों में चंद्रपुर के लिए सूरज ने ये गोल्ड मेडल लाया हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता शंकर सरकार, मां तुलसी सरकार को दिया हैं.
*दुबई में जाएगा सूरज*
अंतरराष्ट्रिय स्पर्धा में अपने हुनर का लोहा मनवाने सूरज सरकार दुबई में जाएगा. वहां होनेवाली स्पर्धा में भाग लेने की तैयारी उसने शुरू कर दी हैं. इसके लिए खेल जगत से उसने सहयोग की अपील भी की हैं.