पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अहीर करेंगे नेतृत्व
बंगाली समाज आन्दोलन की भूमिका में
चंद्रपुर दि. 4 जनवरी
बंगाली समाज के साथ ही उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय समुदाय के लिए चंद्रपुर से हावड़ा तक डायरेक्ट ट्रेन आवश्यक है. इसके लिए चेन्नई- बिलासपुर एक्सप्रेस का विस्तार संभव है. जो इस रेल बजट में मंजूर होने की आशंका, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने शनिवार को जताई. “बंगाली समाज हावड़ा ट्रेन अधिकार समिति” के अंतर्गत समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने यह आश्वासन दिया. साथ ही समाज का एक प्रतिनिधि मंडल रेलवे मंत्री से मिलने दिल्ली ले जाने का आश्वासन भी उन्होंने इस समय दिया.
समाज की ओर से शनिवार को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अहीर जी को संयुक्त निवेदन दिया गया. जिसमें बंगाली समुदाय के 70 गांव में किया गया जनजागरण, आंदोलन की तैयारी, वातावरण निर्मित और डीआरएम को निवेदन दिए जाने की जानकारी दी गई. स्वयं पूर्व मंत्री अहीर के द्वारा किए गए पत्राचार के संदर्भ दिए गए. कागजनगर से चंद्रपुर और गोंदिया के आगे तक उत्तर भारतीय समाज तथा दक्षिण भारतीय समाज भी लाखों की संख्या में है और कटनी से दुर्ग भिलाई और बिलासपुर से आगे झारखंड तक जाने वालों की संख्या भी बहुत है. ऐसे में करीब 29 साल से सीधे हावड़ा ट्रेन की मांग समाज के साथ ही स्वयं पूर्व मंत्री अहीर जी करते आ रहे हैं.
इस बार फरवरी 2025 में रेल बजट आने की संभावना है. इस पृष्ठभूमि पर हावड़ा ट्रेन की मांग पूरी होने की बात से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अहीर ने न केवल आश्वस्त किया बल्कि समाज का एक प्रतिनिधिमंडल रेल मंत्री से मिलने की भी बात कही. इस अवसर पर “बंगाली समाज हावड़ा ट्रेन अधिकार समिति” के संयोजक हरिदास जे. विश्वास, मतुया धर्म गुरु दुलाल दास गोसाई, समाज सेवक विश्वजीत .एस. साहा,भागवत कथा आयोजन समिति के निताई घोष, अमोल हालदार, बंगाली कैंप सब्जी मंडी के दिलीप मंडल, पंकज विश्वास, श्यामनगर कमेटी के गुरुपद मंडल, शास्त्रकार कमेटी के दीपक बिस्वास, श्री श्री मां दुर्गा काली माता मंदिर के संतोष चक्रवर्ती, मदन शाहा, कृष्णानगर कमेटी के कृष्णा मंडल, कविता सरकार, चम्पा बिस्वास, मानवाधिकार पार्टी के तपन कुमार रॉय, तारक दत्त, कृष्णा गाईन,नितिन मंडल, अशोक मंडल, संतोष सरकार, ट्रेन समिति के सह संयोजक मुकेश वालके, मुक्ति कॉलोनी की सुप्रिया सरकार, निहार हालदार, कृष्णा कुंडू, कृष्णकांत पोद्दार, हरीदास मंडल आदि भी उपस्थित थे.
TAGS