समाज में एकता बनाए रखने की अपील
चंद्रपुर, दि.
बंगाली कैंप में पुलिस चौकी के पास स्वामी विवेकानंद जयंती पर अभिवादन किया गया.
बीते कई वर्षों से यहां यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
रविवार को सुबह स्वामी विवेकानंद चौंक में स्वामीजी की प्रतिमा को अभिवादन किया गया. इस समय बी. एन. बिस्वास, डॉ. दास, हरी, विश्वजीत शाहा, समाज सेवक हरीदास जे. बिस्वास, निताई घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अभिवादन के बाद मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए. समाज में एकता और संगठन होना चाहिए. स्वामीजी की प्रेरणा से बंगाली समाज की समस्याओं को सुलझाने की अपील भी इस समय की गई. कार्यक्रम में नेत्रदान की जानकारी दी गई. रेल्वे के आंदोलन पर अपील की गई.