कांग्रेस नेताओं ने आरोपी को भागने में मदद की
भाजपा नेता चित्रा वाघ का बयान
चंद्रपुर:
बदलापूर बलात्कार मामले में भी हमने भूमिका ली थी. बलात्कार जैसे संगीन मामले की राजनीती नहीं की जानी चाहिएं. पंरतु अब कोरपना के मामले में विपक्षी नेताओं की भूमिका समझ से परे है. विपक्षी ही राजनीती कर रहे है. इस तरह के आरोप भाजपा की नेता चित्रा वाघ ने लगाए.
चंद्रपुर में शुक्रवार को दोपहर उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस समय उन्होने आरोप लगाया कि कोरपना मामले के मुख्य आरोपी को भगाने में कांग्रेस नेताओं ने अपने हाथ काले किए है.
बदलापुर मामले मे भूमिका ली थी
बदलापुर मामले में भी हमने भूमिका ली थी. कोरपना मामले में भी हम आवाज उठा रहें है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कोरपना मामले में विपक्षी कुछ बोलना नहीं चाहते. न सुप्रिया सुले, ना प्रणीति शिन्दे, ना यशोमति ठाकुर ना प्रतिभा ताई धानोरकर ने कोई बयान दिया है. उबाठा की सटर फटर ने भी मुंह नहीं खोला है. क्या ये अफसोस की बात नहीं? ऐसा उल्टा सवाल उन्होने किया.
पुलिस प्रशासन के मुद्दे पर नहीं बोल पाई वाघ
कोरपना में जब उस मामले की रिपोर्ट दर्ज हो रहीं थी तब पुलिस और प्रशासन ने उचित सहयोग के साथ तत्परता नहीं दिखाई? इस आशय के सवाल पर चित्रा वाघ ने कहा कि वे इसकी जानकारी लेंगी और एसपी से बात भी करेंगी.