नझूल की जगह पर कई सालों से रह रहे झोपड़पट्टी धारक
चंद्रपुर, दि. 12
चंद्रपुर में बंगाली कैंप, अष्टभुजा और नेहरू नगर से लेकर संजय नगर तक बड़ा झोपड़पट्टी इलाका है. यहां 20/30 वर्षों से लोग नझूल की जगह पर आवास बना कर रह रहे है. परन्तु उन्हें अब तक मालिकाना पट्टे अर्थात 7/12 प्रमाणपत्र नहीं दिए गए है. ऐसे पीड़ित लोगों को नियमानुसार कार्यवाही कर के जगह के पट्टे देने की मांग भाजपा शहर की उपाध्यक्ष कविता सोमनाथ जाधव ने की है.
10 जनवरी को जिला दौरे पर आए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से प्रत्यक्ष मिल कर कविता जाधव ने उक्त मांग का निवेदन दिया है. कविता जाधव स्वयं श्यामनगर जैसे पिछड़े क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रही है. उन्हें जनता की बुनियादी जरूरतों और समस्याओं की अच्छी समझ है. उन्होंने लम्बे समय से अटके हुए घरों के मालिकाना अधिकार के मुद्दे को उठाया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ध्यानाकर्षण किया.
चंद्रपुर शहर में घोषित झोपड़पट्टी बड़े पैमाने पर है. यहां मेहनतकश ग़रीब लोग हजारों की संख्या में रह रहे है. उन्हें गणना कर के उचित शुल्क लेकर अधिकार का 7/12 देना जरूरी है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस ने इस मांग पर जल्द सकारात्मक कदम उठाकर राहत देने का आश्वासन दिया है.