संजय शिंदे, दुर्गापूर(चंद्रपूर)
वेकोलि दुर्गापुर सीएचपी बैंकर व सीएसटीपीएस चंद्रपुर के सीएचपी रोपवे से 24 घंटे बड़े पैमाने पर कोयले की धूल उड़ रही है. दोनों विभागों को बार-बार निवेदन देने के बाद भी प्रदूषण में कमी नहीं आई. गांववासियों को धूल नहीं से हो रही परेशानी को देखते हुए शनिवार को भाजपा अनु. जाति जनजाति आघाड़ी के चंद्रपुर तहसील अध्यक्ष नंदू इंगड़े के नेतृत्व में ताड़ोबा रोप वे गेट के सामने नागरिकों ने बेमियादी अनशन शुरू कर दिया.
सीटीपीएस और वेकोलि विभाग धूल प्रदूषण रोकने में विफल रहे. ऊर्जानगर, कोंडी, नेरी के 10 हजार जनसंख्या कोयले के धूल से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. रसोईघर, प्रांगण, छत, आंगन, बाग, बगीचा, सड़क पर कोयले की काली धूल पहुंच रही है.
इससे भोजन, पानी, अनाज, बर्तन, फर्श, कपड़े, बाइक, मोटरसाइकिल, बेड सहित तमाम वस्तुएं बुरी तरह प्रभावित हो रही है. उड़ती काली धूल नागरिकों के फेफड़ों में जा रही है. जिससे सांस, हार्ट, दमा, चर्म रोग जैसे मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. इंगड़े ने जिलाधिकारी, सीटीपीएस के मुख्य अभियंता, वेकोलि महाप्रबंधक चंदपुर, आदि को निवेदन देकर इससे अवगत कराया था.