सातवी बार ताडोबा पहुंचे सचिन तेंदुलकर

77

शानदार बाघ दर्शन से सचिन हुए विभोर
चंद्रपूर:
ताडोबा से जैसे सचिन तेंदुलकर का नाता जुड़ गया है. वे सिर्फ बाघ देख कर पर्यटन का आनन्द ही नहीं उठाते बल्कि अब वे चिमूर के स्कूली बच्चे और शालाओं से भी घुल मिल रहें है. कल सातवी बार मास्टर ब्लास्टर सचिन ताडोबा पहुंचे. उन्हे ताडोबा में प्रसिद्ध बाघों का शानदार दर्शन हुआ. इससे सचिन तृप्त हो गए.
ताडोबा का पर्यटन बरसात में बंद था. निर्धारित समय बाद यह कल फिर से शुरु हुआ. इसके पहले ही दिन सचिन ताडोबा में पहुंच चुके थे. यह सचिन का सातवां भ्रमण है. इसके पूर्व 6 बार वे यहां आ चुके है.
बीते दिनों जब सचिन ताडोबा आए थे तो उनका इस परिसर की स्कूल में जोरदार स्वागत हुआ था. इस बार सचिन के क्या कार्यक्रम या उपक्रम है, इसकी जानकारी तो नहीं मिली. पंरतु सूत्रों का कहना है कि वे उस शाला से भेट कर सकते है.
गौरतलब है कि ताडोबा के बफर में भी इन दिनों बाघों की संख्या बढ गई है. स्वाभाविक सी बात है कि इससे बफर का पर्यटन भी बढ़ने लगा है. पर्यटक भी बफर को पसंद करते दिख रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here