सायकल पर दीक्षाभूमी निकले तेलंगणा के युवा का स्वागत

130

राष्ट्र और समाज को समानता का संदेश देने युवा की पहल 

(दुर्गापुर/ संजय शिन्दे)

मंगलवार 8 अक्कोतूबर को भारतरत्न परमपुष्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरजी के विचारधारा पर चलने का एक छोटा सा प्रयास तेलंगाना के मंचेरियाल शहर के युवा छात्र साईकिरण सुदामल्ला ने किया. उन्होने तेलंगाना के मंचेरियाल से महाराष्ट्र के नागपूर तक सायकल पर समता यात्रा निकाली. चन्दपुर शहर में उनका आगमन होते ही सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना इलटम के नेतृल एवं मल्लेश गोपिका के मार्गदर्शन में पटेल हायस्कुल, शिवाजी चौक पर भव्य स्वागत किया गया.

इस युवा की उम्र 19 साल है लेकीन उनकी सोच देश में समानता लाने की है. इस उम्र में इतने नेक और राष्ट्रभक्ति के विचारों को लेकर इस समानता यात्रा का आरंभ मंचेरियाल से 6 अक्तूबर से किया है और यह यात्रा नागपूर दिक्षाभुमी पर 11 अक्सतूबर को पहुंचकर समाप्त होगी. इस समानता यात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएं देने राजनैतिक, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं की उपस्थिती रही. आंबेडकरी कार्यकर्ता वसंता लोहेकर, समाजसेवी सरिता ताई मालु भाजपा जिल्हाध्यक्ष राहुल पावडे, महामंत्री डॉ मंगेश गुलवाडे ने अपने पदाधिकारी एवं कार्यकताओं के साथ साइकिरण का पुष्पगुच्छ एव शॉल देकर स्वागत किया और इस समानता यात्रा पर अपने विचार व्यक्त किए. इसी प्रकार से विदर्भ वैश्य संघटना के संस्थापक संजय परशुराम भीमनवार ने भी अपने पदाधिगरी एंव कार्यकताओं के साथ आकर इस युवा छात्र को शुभकामनाए. दी  इस स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू दिपक नन्हेट, रोहित चटुले, ने अथक परिश्रम किया साथही मीना जामगडे, ज्योती गेडाम, संजय लांजेवार, मनोज वाघमारे सुरज वाघमारे, सुवार्ता गवई राज येडमलवार, अंगूरा येडगलवार, राहुल चहांदे की भी प्रमुख उपस्थिती रही. इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक कार्यन्ता मुन्ना इलटम ने किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here