ठेकेदार की लापरवाही से घुग्गुस पुलिया बना खतरनाक

19

निर्माणधीन पुलिया पर हादसे की संभावना 

घुग्गुस, प्रतिनिधी 

घुग्गूस में निर्माणाधीन पुलिया पर सुरक्षा के इंतजाम न होने से वाहन धारक व नागरिकों की जान पर खतरा मंडरा रहा है. जब से इस पुलिया का काम शुरु हुआ है तब से यहां आए दिन किसी न किसी गड़बड़ी या कमियों की ही चर्चा होती आई है. ऐसे में अब यहां सुरक्षा का मुद्दा सामने आया है. इसकी अनदेखी से बड़ा हादसा होने की आशंका नागरिकों ने जताई है. इससे परिसर में ठेकेदार के प्रती रोष बढ़ गया है.
घुग्गूस में लम्बे समय की मांग को पुरा करते हुए पुलिया को मंजूरी दी गई. नियमों के दायरे में रह कर ठेकेदार को ये काम करना है. ये काम भी कुछ समय से लगातार शुरु ही है. परंतु यहां कई नियमों की अनदेखी हो रही है, ठेकेदार के नेता और अधिकारियो से संबंध होने के कारण इस पर कोई कारवाई भी नहीं हो रहीं है, ऐसा लोगों का कहना है.
जहां से पुलिया शुरू होता है वहा और अंतिम की दिशा में किसी भी प्रकार की लाइटों की व्यवस्था नहीं है. ऐसा ही अंधेरे का हाल रहा तो कोई नया वाहन सीधा यहां आकर टकरा सकता है. पुलिया के पास हादसा हो सकता है. दोनों ओर यहीं समस्या है. और भी कई परेशानियां है. क्या लोक निर्माणकार्य विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे? ऐसा सवाल परिसर के नागरिक पूछ रहें है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here