पूर्व पार्षद प्रदीप डे के मार्गदर्शन में आयोजन
चंद्रपुर:
बीते 28 वर्षो से इंडस्ट्रियल इस्टेट में पूर्व पार्षद प्रदीप डे और उनकी टीम के माध्यम से पारंपरिक दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जा रहा है. इस वर्ष भी इस उत्सव में विविध आध्यात्मिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक उपक्रमों का आयोजन किया गया है.
नूतन दुर्गा पुजा उत्सव कमेटि के प्रमुख पूर्व पार्षद प्रदीप डे ने बताया कि हम यहां के बंगाली समुदाय के साथ ही अन्य समुदायों से समन्वय कर के पारंपरिक रूप से ये दुर्गा पुजा उत्सव मनाते है. प्रतिदिन ही महाप्रसाद का आयोजन होता है. सभी विधि विधानों के बाद 14 अक्टूबर को विसर्जन होगा, ऐसा उन्होने बताया.
इस उत्सव को सफल बनाने पूर्व पार्षद डे के अलावा अमर द्विवेदी, प्रवीण डे, मणिपत शाहा, सोमेश दास, गुरुपद पॉल, रोहित रॉय, कुणाल पेटकर, मनोज बावगे, आकाश त्रिवेदी, भोपाल सिंघ आदि प्रयासरत है.