सत्य धर्म समाज मन्दिर में शरद उत्सव
चंद्रपुर, दि. 28
चंद्रपुर के बंगाली कैंप परिसर स्थित शंकर नगर के सत्यधर्म समाज मंदीर में शरद उत्सव बड़े ही भक्तिपूर्ण उल्लास से मनया गया.
इस अवसर पर परंपिता परमेश्वर की उपासना की गई. यह उत्सव 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर दौरान तीन दिन चला. 23 को गुरू पूजा के साथ उत्सव का विधिवत समापन हुआ. इस अवसर पर सैकड़ों भक्त श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण किया गया.
सत्य धर्म समाज मन्दिर की ओर से साल मे 6 आध्यात्मिक तथा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. चंद्रपुर सत्य धर्म समाज के अध्यक्ष रोहिदास बिस्वास, सचिव गुरुदास मालकार, बुद्ध बिस्वास, सह सचिव, शरद मालाकार, मिलन मंडल, समीर बिस्वास, रेखा मालाकार, लीलावती मालाकार, पंकज बिस्वास आदि ने इस कार्यक्रम की सफलता हेतु अथक प्रयास किए. इसी मन्दिर में नवंबर महीने के मध्य में जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा.