14 नवंबर से श्री श्री पागल बाबा का रास मेला

110

तीन दशकों से हो रहा विशाल आयोजन
तीन दिनो मे आते है 10 हजार श्रद्धालु

चंद्रपुर, दि. 28

भगवान श्री श्री राधा कृष्ण की रास यात्रा का उत्साह मनाने 14 नवंबर से 16 नवंबर तक श्री श्री पागल बाबा का रास मेला चंद्रपुर, बायपास मार्ग के पागल नगर में आयोजित किया गया है. 30 वर्षों से यह रास मेला हजारों श्रद्धालु भक्तों की मौजूदगी में आयोजित होता आया है. इस उपलक्ष में रामायण गान, कवी गान, तथा विशेष रूप से बाउल गान का आयोजन किया जाता है. महा रास, महायज्ञ और प्रार्थना के आनंद में चंद्रपुर ही नहीं गडचिरोली, कागजनगर, गोंदिया और छत्तीसगढ़ के हजारों श्रद्धालु उत्साहित हो जाते हैं. विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से तीन दिन, तीन रात महा यज्ञ अनुष्ठान किया जाता है.
श्री पागल बाबा श्री भगवान संघ
की ओर से बीते 30 सालों से श्री श्री पागल बाबा का रास मेला आयोजित किया जा रहा है. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए आयोजक श्री पागल बाबा श्री भगवान संघ चंद्रपुर के सचिव निखिल विश्वास ने हमें बताया कि तीन दिन, तीन रातों तक महा यज्ञ अनुष्ठान होता है. सुबह 8 बजे पूजा, मां यमुना भंडार में प्रसाद दान, यज्ञ और शाम 6 बजे आरती के बाद प्रार्थना होंगी. 14 नवंबर को पखांजूर के कवि तारक सरकार का रामायण गान होगा. जबकि 15 नवंबर को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक कवि गान और 16 नवंबर को योगेश्वरी बाउल संप्रदाय का बाउल गान होगा. जो पखांजूर के गायक नवदीप दास और प्रिया दासी बाउल के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.
15 नवंबर की रात 12 बजे से इसी उत्सव दौरान काली माता की भव्य दिव्य पूजा की जाएगी. इस आयोजन के लिए श्री पागल बाबा श्री भगवान संघ के अध्यक्ष स्वयं श्री पागल बाबा श्री भगवान के मार्गदर्शन में उपाध्यक्ष तुषार सोम, श्रीवास दत्त, निर्मल गाईन, आशीष विश्वास, स्वपन मजूमदार, के अलावा कार्यकारी सदस्य विमल मिस्त्री, नारायण मालाकार, बबलू राय, प्रशांत घोगरे, मृत्युंजय विश्वास, चंडीदास राय, अखिल विश्वास, तथा महिप मजूमदार आदि प्रयासरत होने की जानकारी भी सचिव निखिल विश्वास ने दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here