चंद्रपुर.
शहर के महाकाली मंदिर में राष्ट्रीय श्रीशारदा एवं दशहरा महोत्सव मंडल द्वारा रावन एवं कुंभकर्ण के विशाल प्रतिमाओं का दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. परंतु तत्पूर्व बारिश के कारण यहां उत्साह नजर नहीं आया. वहीं एक सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने इससे दूरी बना ली थी. जो पहले दुर्लभ था.
बहरहाल इस वर्ष के पारंपरिक कार्यक्रम में विधायक सुधाकर अडबाले, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामू तिवारी, उद्योजक सुनील पटेल, बबलू कोठारी, शैलेश बागला उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष तुषार लहामगे, संतोष लहामगे, सचिन सहारे ने प्रयास किए.