महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सिंगल फेज में होगा चुनाव
चंद्रपुर:
महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को राज्य के साथ झारखंड में भी वोटिंग के तारीखों की घोषणा की. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होंगे.
इसके साथ ही राज्य की आघाड़ी और युति में हलचले तेज हो गई हैं. चंद्रपुर में भी इसका असर देखने मिल रहा हैं. शीघ्र ही इच्छुक उम्मीदवार आला नेताओं की चौखट पर होने का अनुमान हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
गैजेट नोटिफिकेशन: 22/10/2024 (एक फेज में चुनाव होंगे)
नॉमिनेशन की अंतिम तिथि : 29/10/2024
नामांकन की जांच : 30/10/2024
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि: 04/11/2024
मतदान की तारीख : 20/11/2024
चुनाव परिणाम : 23/11/2024