ईसाई समुदाय नें की सुधीर भाऊ के लिए प्रार्थना

79

आध्यात्मिक सभा में निमंत्रित कर दिए आशीर्वाद 

दुर्गापूर (संजय शिंदे)

दुर्गापूर में रविवार को ईसाई समुदाय की आध्यात्मिक संजिवनी सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में पास्टर सुनील कूमार के आनुरोध पर बल्लारपुर विधनसभा के भाजपा प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार ने अपनी मौजूदगी दर्ज करते हुए प्रभु से आशीर्वाद लिए.

इस समय उन्होने ईसाई समुदाय के लिए किए गए कार्यों की तथा भविष्य में करनेवाले योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए सदैव उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया. इस समय पास्टर सुनील कुमार की टीम ने सुधीर मुनगंटीवार की  जित के लीये प्रार्थना की. पास्टर तथा उपस्थित अनुयायियों ने मुनगंटीवार को शुभकामनाए भी प्रेषित की.
क्षेत्र के विकास के लिये हर समय प्रयत्न करता रहुंगा. ख्रिचन समाज की कोई समस्या हो तो मुझ तक लाईये उसे पुरी करने का प्रयत्न करूंगा. ऐसा आश्वासन भी मुनगंटीवार ने सभी को दिया.
इस अवसर पर पास्टर सुनील कुमार, पास्टर प्रकाश भगत, पास्टर बेंजामिन, जग्गू बोरकर, सायमन मानकर, पूर्व जिप सभापति रोशनी खान, पूर्व पंचायत समिति सभापति सुरेखा थोरात, रामपाल सिंग, देवानंद थोरात
के साथ सभामें भारी संख्या में समुदाय लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here