मुक्ति कॉलोनी दुर्गा पूजा उत्सव में आज से धुनुची नृत्य

125

मुक्ति कॉलोनी मे 53 साल से उत्सव मना रहा बंगाली समाज

चंद्रपुर/(हरी वार्ता न्यूज)
मुक्ति कॉलोनी की श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा पूजा कमेटि की ओर से गुरुवार से तीन दिन धुनुची नृत्य का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर 53 साल से निरंतर यह पारंपरिक दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जा रहा है.
कमेटी प्रमुख जगन सागर ने बताया कि पारंपरिक रूप से बड़ी श्रद्धापूर्वक यहा के लोग यह उत्सव मनाते है.
गुरुवार से तीन दिन यहां महिलाओं के धुनुची नृत्य होंगे. इसके अलावा प्रतिदिन महाप्रसाद चलता रहेगा. इस बीच सिंदूर खेला भी होगा. 14 अक्टूबर को विधिवत विसर्जन किया जायेगा. सफलता हेतु
श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा पूजा कमिटी मुक्ती कॉलनी के निताई बिस्वास, नितिन शहा, गोविंद बिस्वास, असीम गुप्ता,प्रदीप दास, सब्रत पॉल, अभिलाष शाहा,शंकर सरकार, रॉबिन डे,दीपक शिल ,श्यामसुंदर देबनाथ प्रयासरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here