निशुल्क रक्त जांच कर डॉक्टरों ने दिया परामर्श
चंद्रपुर/(हरी वार्ता न्यूज)
चंद्रपुर के श्री श्री मां दुर्गा काली माता मंदिर में दुर्गा उत्सव का 61वा वर्ष विविध सेवाभावी और सांस्कृतिक उपक्रमों से मनाया जा रहा है. इस क्रम में आज गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर में प्रसिद्ध आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सक तुकुम के ताडोबा आयुर्वेदा के डॉ. सूरज बियानी, मनोरमा हेल्थकेयर ट्रस्ट तथा केयर पॉली क्लिनिक बंगाली कैंप के डॉ. वैभव पोड़चलवार, मशहूर दंत चिकित्सक डॉ. आशीष गजबे, निसर्गोपचार चिकित्सक मीनाक्षी वालके आदि उपस्थित थे. यहां मुफ्त ब्लड टेस्ट की सुविधा दी गई थी. इस शिविर में ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर आदि की रक्त जांच भी की गई. साथ ही वात विकार, मधुमेह, घुटनों का दर्द, कमर दर्द, मोटापा, नशा मुक्ति, दांत में कीड़ा लगना, चर्मरोग के अलावा महिलाओं की विविध व्याधियों की जांच कर परामर्श दिया गया.
मंदिर के अध्यक्ष प्राणनाथ राजवंशी, सचिव संतोष चक्रवर्ती, मनोरंजन राय कोषाध्यक्ष के साथ पांच उपाध्यक्ष एवं चार सदस्यों के साथ-साथ सभी ने चिकित्सक दल का स्वागत किया. कमेटी की ओर से बताया गया कि 10 और 11 अक्टूबर को महाप्रसाद का आयोजन किया गया है वही 14 अक्टूबर को विधिवत रूप से विसर्जन किया जाएगा.