चेन्नई – बिलासपुर के विस्तार का आग्रह
कई ग्राम पंचायतों से पारित होंगे प्रस्ताव
चंद्रपुर, दि.8 नवम्बर
बंगाली समाज हावड़ा ट्रेन अधिकार समिति ने हावड़ा ट्रेन विस्तार के लिए बीते दो महीनों में 70 गांवों में जन जागरण किया. उसमें कागजनगर, गोदिया, गढ़चिरौली का समावेश है. इनमें से 20 से ज्यादा ग्राम पंचायत के सरपंच ने उक्त मांग का प्रस्ताव पारित करने की बात कही है. वहीं तीव्र धरना प्रदर्शन की भी तैयारियां की जा रही है.
समिति के संयोजक हरीदास बिस्वास ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समाज के सभी वर्गों को लेकर हावड़ा ट्रेन अधिकार समिति बनाई गई. इसके पूर्व सामाजिक संस्था जन विकास सेना तथा बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन के मार्गदर्शन में आगामी फरवरी तक के आन्दोलन का नियोजन किया गया. बीते दो से ढाई महीने से सतत काम चल रहा है, ऐसा हरीदास बिस्वास ने बताया. काग़ज़नगर समेत 5 जिलों से यह मांग उठ रही है. काग़जनगर के 13 गांव, गढ़चिरौली के 48 गांव, गोदिया और भंडारा के 4 गांव, और चंद्रपुर समेत भद्रावती, वरोरा, माजरी, राजुरा, कोरपना, दुर्गापुर जैसे इलाकों में बंगाली समुदाय रहता है.
उत्तर भारतीय समाज भी आया साथ
चंद्रपुर में उत्तर भारतीय संघ ने इस मांग को अपना समर्थन दिया है. विनोद सिंह ठाकुर ने विधिवत पत्र दिया है. भाजपा की उत्तर भारतीय आघाड़ी के रुद्रनारायण तिवारी ने भी इस मांग के समर्थन में अपना पत्र देकर यह ट्रेन उत्तर भारतीय भाइयों के लिए भी जरूरी होने की बात कही है. जल्द ही तेलुगु आघाड़ी और व्यापारी संघ से बात करेंगे, ऐसा बिस्वास ने बताया.
रेल अधिकारी नहीं करते सहयोग
हावड़ा ट्रेन विस्तार की अड़चन बताते हुए उन्होने कहा कि केवल माल गाड़ी से मिलनेवाले अरबों रुपए मुनाफे हेतु रेल्वे अधिकारी और मंत्रियों के नीचे के अफसर घुमा रहे है. केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर से बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन उन्हे भी गुमराह किए जाने की आशंका है. काम न होने के कारण बंगाली समाज नाराज होने की बात सामने आ रही है.