लॉयड की नौटंकी, जनसुनवाई पर जल छिड़काव

142

घुग्गुस:लॉयड मेटल्स उद्योग ने घुग्गुस मे जो प्रदूषण फैलाया है उसकी कोई मिसाल नहीं है. आज सोमवार 30 सितंबर को यहां लॉयड के विस्तारित प्रकल्प पर जनसुनवाई थी. इस उपलक्ष में सड़को पर जल छिड़काव किया हुआ नज़र आया.
धूल प्रदूषण ने घुग्गुस वासियों की नाक में दम कर रखा है. सांस की कई गम्भीर बीमारियों से हजारों लोग पीड़ित है. यहां तक की खेतों में फसलों का भी दम इससे घूंट रहा है. चौबीसों घंटे चलनेवाली लॉयड की ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से सड़कों ने भी दम तोड दिया है. सड़को से उड़नेवाली धूल से नागरिकों और वाहन धारकों को परेशानी न हो इस लिए वाटर स्प्रिंकलर से जल छिड़काव करने का नियम ही है. पंरतु यह नियमित नहीं किया जाता. पंरतु सोमवार को लॉयड के विस्तारित प्रकल्प के लिए जन सुनवाई थी. हालाकि इससे पहले ही कई सामाजिक, पर्यावरण और राजनैतिक संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया. प्रकल्प विस्तार को मंजूरी दी तो आन्दोलन करने की चेतावानी भी दी थी. गौरतलब है कि प्रदूषण और औद्योगिक सुरक्षा जैसे कई मुद्दों पर लॉयड प्रबन्धन एमपीसीबी की कथित नोटिसों का शिकार हो चुका है. इस बिच सोमवार को लॉयड का दिखावा नज़र आया. सड़कों पर जल छिड़काव किया गया था. बारिश में जैसे मेंढक निकल आते है वैसे ही इस जल छिड़काव की प्रशंसा की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here