अधिकार की मुंबई- पुणे ट्रेन के लिये मूसलाधार बारिश में जन विकास का प्रदर्शन

34

बिना काम और बिना गरज की वन्दे भारत कैसे और क्यों?

चंद्रपूर:.केन्द्र सरकार में मंत्रीपद पाकर भी बीते कार्यकाल में चंद्रपुर- बल्लरपुर को उनके हक की रेल्वे गाड़ियां नहीं मिली. अब बिना गरज और बिना मांग के वन्दे भारत थोंप दी गई. इससे किसी को भी कोई फ़ायदा नहीं हुआ. रेल्वे के दोहरे मापदंड पर आज सोमवार 30 सितंबर को जन विकास सेना ने तीव्र असंतोष जताया. मूसलाधार बारिश में बल्लारपुर रेल्वे स्टेशन चौक में धिक्कार आन्दोलन कर मुंबई- पुणे नियमित गाड़ी शुरु करने का अधिकार मांगा. अधिकार की ट्रेन नहीं मिली तो रेल की खनिज माल यातायात रोक देने की चेतावनी पूर्व पार्षद पप्पू देशमुख ने इस आन्दोलन के दौरान दी.
भारी बारिश के बिच दर्जनों कार्यकर्त्ता रेल्वे प्रशासन के खिलाफ़ जोरदार नारेबाजी कर रहें थे. इस धिक्कार आन्दोलन को बल्लारपुर व्यापारी संघ के अलावा कई संस्था, संगठनों का समर्थन मिला था. इस धिक्कार आन्दोलन के नेतृत्वकर्ता पूर्व पार्षद देशमुख ने बताया कि, जिस चंद्रपुर- बल्लारपुर से खनिज यातायात के ऐवज में मध्य रेल नागपुर मंडल को 5000 करोड का मुनाफा हुआ उसी क्षेत्र के लाखों लोग अपने हक की ट्रेन के लिए यहां भारी बारिश में भीगते हुए आन्दोलन कर रहें है. यह न केवल जन भावनाओं का अपमान है बल्कि उन नेताओं की भी विफलता है जो सत्ताधारी पार्टी के मंत्री, पूर्व मंत्री कहलाते हुए इतराते है.
पुणे में शिक्षा और नौकरी के लिए यहां के हजारों लोग गए है. मुंबई में व्यापार की खरीददारी और कैंसर जैसी बीमारी का इलाज कराने सैकड़ों लोग जाते रहते है. इसके अलावा रिश्तेदार या परिजनों से मिलने के लिए भी उक्त ट्रेन का नियमित होना जरुरी है. मतदाता नागरीको को मूर्ख समझनेवाले नेता बिना काम की वन्दे भारत का स्वागत करने हजारों की भीड़ जुटा देते है. प्रचार- प्रसार करते है, पंरतु जनता के हित में जो जरुरी ट्रेनें है उस पर कुछ भी नहीं बोलते. यह कैसी राजनीति है? यदि इतनी ही राजनीति करनी है तो पहले मुंबई-पुणे नियमित ट्रेन शुरु करें, ऐसी चुनौति भी जन विकास ने दी. साथ ही अधिकार दिलाने पर पालकमंत्री का सत्कार करने का दावा भी किया. पूर्व पार्षद पप्पू देशमुख ने कहा कि यह धिक्कार आन्दोलन एक श्रृंखला की शुरुवात मात्र है. जब तक जनता को उनका हक नहीं मिलता तब तक हम रूकनेवाले नहीं है. इस दौरान यदि रेल्वे प्रशासन की अक्ल ठिकाने नही आई तो रेल के खनिज परिवहन को रोकने की चेतावनी भी देशमुख ने पत्रकारों से बातचीत में कहीं.

2 COMMENTS

  1. खरंच गरजेचे आहे हया दोन्ही ट्रेन, चंद्रपूर ते हिंगणघाट,बल्लारशा आणि जवळ पास चे गावातील लोकसंख्या चा विचार करायला पाहिजे , अल्लापल्ली, अहेरी पासून च्या लोकांना हया दोन्ही ट्रेन अतिशय आवश्यक आहेत.

  2. खरंच गरजेचे आहे हया दोन्ही ट्रेन, चंद्रपूर ते हिंगणघाट,बल्लारशा आणि जवळ पास चे गावातील लोकसंख्या चा विचार करायला पाहिजे , अल्लापल्ली, अहेरी पासून च्या लोकांना हया दोन्ही ट्रेन अतिशय आवश्यक आहेत.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here