कृष्ण नगर दुर्गा पूजा उत्सव में 10 को माता का जागरण

109

चंद्रपुर, हरी वार्ता नेटवर्क

कृष्ण नगर मे इस वर्ष भी बंगाली समाज की ओर से भव्य दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जा रहा है. अध्यक्ष कृष्णा मंडल की अध्यक्षता में यहां पूजा उत्सव के साथ विविध धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक उपक्रमों का भी आयोजन किया गया है. मंगलवार को भक्तिगीत कार्यक्रम हुआ. बुधवार को षष्टी की पूजा विधिवत रूप से की गई.
कल 10 ऑक्टोबर को माता का जागरण वही 11 को नागपूर के रॉक बँड का कार्यक्रम होगा.
इस पूजा कमेटि के अध्यक्ष कृष्णा मंडल के साथ ही सचिव विवेक मुजुमदार, कोषाध्यक्ष सुशांत भद्रा, उपाध्यक्ष कृष्णकांत पोद्दार, डॉ. प्रणय मंडल, सहसचिव स्वपन मंडल, आनंद रणशुर, सह कोषाध्यक्ष रोहिदास बिस्वास स्वपण दत्ता मार्गदर्शक डॉ. दीपक भट्टाचार्य, दिलीप गोलदर आदि इस उत्सव को शानदार और यादगार बनाने के प्रयास में जुटे है. गौरतलब है कि मंदिर के सामने विशाल मैदान होने से यहां हर साल सबसे बड़ा मेला लगता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here