चंद्रपूर.(हरी वार्ता नेटवर्क)
बंगाली कैम्प के उत्तम नगर स्थित प्रसिद्ध श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा उत्सव पूजा समिति की ओर से श्रद्धालु नागरिक तथा भक्तगणों की सेवा में बुधवार को दोपहर विशेष स्वास्थ्य जांच एवं दवा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया था.
जनार्दन मेडिकोज के सौजन्य से हुए इस विषेश शिविर में तुकुम के प्रख्यात आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सक डॉ. सूरज बियानी, मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और मनोरमा हेल्थकेयर ट्रस्ट के डॉ. वैभव पोड़चलवार तथा उनके सहयोगी ट्रेनी निसर्गोपचार चिकित्सक मिनाक्षी वालके और प्रशिक्षु गौतम झाड़े भी मौजूद थे. विशेषज्ञ टीम द्वारा इस शिविर में ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की विषेश रक्त जांच की गई. तत्पूर्व पूजा कमेटी के प्रमुख मनोज पॉल ने डॉक्टरों का उनके टीम समेत स्वागत किया.
गुरुवार को होगी धुनुची स्पर्धा
उर्ल्लेखनीय है कि इसी पूजा उत्सव में कल गुरुवार को धुनुची नृत्य स्पर्धा का आयोजन शाम 7 बजे किया गया है. जिसमें विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 5001 व स्मृति चिन्ह, द्वितीय पुरस्कार-3001 व स्मृति चिन्ह, तृतीय पुरस्कार 2001 व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा.