पुलिस के सामने नो एंट्री से जा रहे ओव्हरलोड वाहन

20

 

घुग्गुस:(प्रतिनिधी)
घुग्गुस पुलिस हमेशा अपने कर्तव्य के प्रती इमानदार रहती आयी है. बात लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने की हो या अपराध रोक कर आरोपियो को पकड़ने की तो घुग्गुस पुलिस ने बड़ी होशियारी से तालमेल बिठाया है. ऐसा ही तालमेल इन दिनों नो एंट्री वाले पुलिया मार्ग पर देखा जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस के सामने ही भारी वाहनों की एंट्री करवाई जा रही है. इसकी लाइव तस्वीर प्रस्तुत संवाददाता के हाथ लगी है. ये तस्वीर ही सच्चाई बयां करती दिखाई दे रही है. ये तस्वीर बताती है कि घुग्गुस पुलिस को जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशों की कितनी परवाह है!
दरअसल एसपी ने कुछ दिनों पहले आदेश निकाल कर पुलिया मार्ग पर नो एंट्री लगाई है. घुग्गुस में कोयला खदान के अलावा विविध उद्योग कंपनियों के ओवरलोड वाहनों की बड़ी व्यस्त यातायात है. ऐसे में हादसे आम बात है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नो एंट्री की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पंरतु घुग्गुस पुलिस हमेशा की तरह इसे कितनी ईमानदारी से लागू कर रही है? ये इस तस्वीर से पता चलता है. अगर यहां कोई बडा हादसा या दुर्घटना होती है और कोई हताहत होता है तो जिम्मेदारी किसके सर पर डाल दे? ये भी शायद पहले से सोच कर रखा हो इतना सटिक कर्तव्य पालन यहां लोगों के आश्चर्य और चर्चा का विषय बन गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here