प्रतिबंधित क्षेत्र मे भारी वाहनों से जोखिम में जान

281

घुग्गुस, (हरी वार्ता नेटवर्क)
घुग्गुस में 22 नवंबर तक जिस पुलिया क्षेत्र से आवागमन पर पाबंदी है वहां किसी दिन बड़े हादसे की संभावना है.
नो एंट्री से बेझिझक हाईवा ट्रक जैसे भारी वाहन गुजर रहे है. उन्हे यहां से जाने की अनुमती कौन देता है? यही बड़ा सवाल है. जिला पुलिस अधीक्षक ने 22 नवंबर तक यहां से ट्रक और अन्य भारी वाहनों के आने जाने पर पाबंदी के आदेश जारी कर दिए थे. इस आदेश का पालन करने की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की थीं. इसके लिए दोनों ओर बैरीगेट लगाने चहिए थे. पंरतु ऐसी कोई व्यवस्था यहां नहीं है. नाम के लिए एखाद ट्रेफिक पुलिस दिखाई पड़ता है. कूल मिलाकर अव्यवस्था और लापरवाही का आलम है. ऐसे में यहां से गुजरती स्कूल बसों को खतरा बढ गया है. स्कूली बच्चों की जान जोखिम में है. लापरवाही का आलम यह है कि यहां ट्रकों के बिछ से स्कूल बस गुजरती है. यहा भारी वाहन खास कर के ओवरलोड ट्रक को मनाई है. फ़िर ये ट्रक कहा से आ रहे है? किसके इशारे पर चल रहे है? एसपी के आदेशों की धज्जियां कौन उड़ा रहा है? कल जाकर कोई हादसा होता है तो जिम्मेदार कौन? ऐसे कई सवाल अब चर्चा में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here