सरपंच और उपसरपंच ने संभाला ग्राम पंचायत का पुनः कार्यभार

44

चुनाव के सहारे बच गई कुर्सी 

 

दुर्गापुर.

ग्राम पंचायत ऊर्जानगर में डेढ़ महीने बाद पुनः एक बार सरपंच मंजूषा येरगुडे और उपसरपंच अंकित चिकटे ने कार्यभार संभाला. उनके कार्यभार संभालने पर क्षेत्र के भाजपा प्रभारी और शासकीय अभियांत्रिक महाविद्यालय के नियामक मंडल के अध्यक्ष रामपाल सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ महिला नेत्री चित्रा डांगे, भाजपा तहसील अध्यक्ष हनुमान काकडे, पूर्व जिला परिषद सदस्य विलास टेंभुरने, नामदेव आसुटकर, प्रशांत भारती, मदन चिवन्डे, देवेश गौतम, देवानंद थोरात सहित भाजपा और कांग्रेस के नेता और समर्थक उपस्थित थे. ग्राम पंचायत उर्जानगर के सरपंच उपसरपंच को विभागीय आयुक्त नागपुर के 20 अगस्त 2024 के आदेश के बाद पद और सदस्य से हटना पड़ा था. 4 सितंबर को ग्राम विकास मंत्री गिरीश महाजन ने विभागीय आयुक्त नागपुर के आदेश पर स्टे लगा दिया. इसके बाद सरपंच उपसरपंच दोनों तत्काल

से कार्यभार संभालने के लिए नियमानुसार सही हो गए थे. वर्तमान समय में सरपंच मंजूषा येरगुडे कांग्रेस. जबकि उपसरपंच अंकित चिकटे भाजपा समर्थक रहने से कार्यभार संभालते समय दोनों पार्टियों के नेताओं और समर्थकों उपस्थित थे, एक दूसरे को बधाई दे रहे थे और मिठाइयां खिला रहे थे. दोनों बड़ी पार्टियों में इतनी मधुरता कभी कभार देखने को मिलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here